ऋषिकेश तथा प्रेमनगर में दिव्यांगजनों के लिए होगा शिविर का आयोजन

देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर के सहयोग से जनपद में सीएसआर योजना के अन्तर्गत 31 मई को संयुक्त चिकित्सालय ऋषिकेश तथा 01 जून 2018 को संयुक्त चिकित्सालिय,प्रेमनगर देहरादून (रेशम विभाग कैम्पस) में  प्रातः 10 बजे से दिव्यांगजनों का परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों का परीक्षण कर निःशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराना है। शिविर में दिव्यांगजनों का मौके पर परीक्षण /जांच की जायेगी तत्पश्चात उनकी आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स, ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, वाकिंग स्टिक, दृष्टिबाधितार्थ स्मार्टकेन, छडी एवं किट, कुष्ठ रोगियों हेतु किट, मानसिक रोगी हेतु किट एवं श्रवण यंत्र वितरित किये जायेंगे, जिसका व्यय इण्डियन रेलवे फाईनेन्स कार्पोरेशन लि0 (आईआरएफसी) द्वारा वहन किया जायेगा। परीक्षण उपरान्त दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण 30 दिनों के अन्दर शिविर के माध्यम से निःशुल्क प्राप्त कराये जायेंगे।
शिविर में स्वास्थ्य विशेषज्ञों के द्वारा परीक्षण कर दिव्यांग प्रमाण-पत्र मौके पर बनाये जायेंगे तथा राजस्व विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को मौके पर आय प्रमाण-पत्र भी निर्गत किये जायेंगे। रैफल एवं चैशायर होम, देहरादून द्वारा शिविर में स्टाल लगाते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय न्यास की जानकारी प्रदान  करते हुए दिव्यांगजनों  को विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र पूर्ण कराये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *