एक नजर: दून के संक्षिप्त समाचार

पेंशन प्राप्त आंदोलनकारियों से मांगी ये सूचना
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने समस्त पेंशन प्राप्त राज्य आन्दोलनकारियों को सूचित किया है कि उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा प्रदत्त विभिन्न निःशुल्क यात्रा के लाभार्थियों हेतु डीबीटी व्यवस्था लागू की जानी है। उन्होंने समस्त आन्दोलनकारी से अपने-अपने आधारकार्ड नम्बर एवं बैंक एकाउण्ट नम्बर (जिस बैंक में पेंशन प्राप्त हो रही है) की सूचना अनिवार्य रूप से जिला मुख्यालय कलेक्टेªट देहरादून में उपलब्ध का अनुरोध किया है।
जांच अधिकारी नामित
देहरादून। राजकीय बालिका निकेतन केदारपुरम देहरादून में अध्यासित कु0 विनिता पुत्री श्री चन्द्रपाल उम्र 14 वर्ष, निवासी गिलको बेली, पी.एस.सिटी जिला रूपनगर, पंजाब की आकस्मिक मृत्यु हो गयी है। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु डिप्टी कलेक्टर, मुख्यालय संगीता कन्नौजिया को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर, मुख्यालय संगीता कन्नौजिया ने अवगत कराया है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि जिस किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना है/सूचना देना चाहता है तो वह मौखिक या लिखित रूप से 12 जून 2019 तक उनके न्यायालय/कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना पक्ष/साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।
आवेदन मांगे
देहरादून। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून के अधीन संचालित भर्ती पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु अंशकालिक रूप से 11 माह हेतु नियत वेतनमान पर परियोजना अधिकारी 1 पद, हवलदार क्वार्टर मास्टर 1, बटालियन मेजर अथवा कम्पनी हवलदार 1, प्रशिक्षण हवलदार 3, लिपिक-कम कम्प्यूटर आपरेटर 1, चैकीदार के 1 पद हेतु सेना से अवकाश प्राप्त अधिकारियों/सैनिकों से 31 मई 2019 तक आवेदन चाहे गये है। इसी के साथ ही सफाई कर्मचारी के 1 पद हेतु अंशकालिक सफाई कर्मी जो प्रशिक्षण केन्द्र परिसर की साफ-सफाई करने में सक्षम हो से आवेदन चाहे गये है। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *