देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड में एक बार बार फिर लॉक डाउन होने जा रहा हैं। सरकार ने प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में आए उछाल के चलते पूरे राज्य में सप्ताह में 2 दिन लॉक डाउन करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार और रविवार को पूरे उत्तराखंड में लॉकडाउन रहेगा। इधर लॉक डाउन को लेकर इसकी गाइडलाइन कभी भी जारी की जा सकती हैं। गौरतलब है कि कोरोना मामलों के आंकड़े में अचानक उछाल आने के कारण उत्तराखंड सरकार गंभीर हो गई और शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का फैसला ले लिया।