देहरादून। जिला देहरादून के पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के आश्रित बच्चों को सैनिक पुनव्रास संस्था 2017-18 की छात्रवृत्ति अनुदान धनराशि का भुगतान जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय से चैक के माध्यम से एक मई से 31 जुलाई तक किया जाएगा। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून ने दी। उन्होंने अवगत कराया कि पूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवा अपनी डिस्चार्ज बुक एवं दो रसीदी टिकटों सहित किसी भी कार्यदिवस में उक्त तिथि पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अनुदान राशि का चैक स्वयं उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते है। उन्होनें बताया कि जिन पात्रों ने आवेदन जमा करते समय पिछली कक्षा की मार्कशीट जमा नहीं की है वे संबंधित शिक्षण संस्थान के मुखिया से मार्कसीट सत्यापित कराकर लाए। उन्होंने बताया कि उक्त तिथि के उपरांत अवशेष धनराशि संस्था के माध्यम से संस्था को वापस प्रेषित कर दी जाएगी। किसी प्रकार के अनुरोध/अपील पर कोई सुनवाई नही की जाएगी।