देहरादून। शासन ने दो अपर पुलिस महानिदेशक के दायित्वों को बदल दिया है। जानकारी के अनुसार प्रमुख सचिव गृह आनन्द वर्धन की ओर से जारी आदेश में अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को अब अपराध एवं कानून व्यवस्था एवं निदेशक अभियोजन की नई जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस स्पोर्ट्स वह पूर्व की भांति देखते रहेंगे। अपर पुलिस महानिदेशक राम सिंह मीणा से अपराध एवं कानून व्यवस्था एवं सीआईडी का दायित्व हटा कर उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, निदेशक सतर्कता एवं सीआईडी तथा महासमादेष्टा होमगार्ड का दायित्व दिया गया है।