देहरादून। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने शासन के निर्देशों के अनुरूप सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को एनसीईआरटी की पाठय़पुस्तकों के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि कक्षा 1 से 12 तक के लिए निशुल्क पाठय़ पुस्तकों के मुदण्रसे संबंधित पुराने सभी आदेशों को निरस्त किया जाता है।उन्होंने निर्देश दिया है कि खुले बाजार में पाठय़ पुस्तकों को उपलब्ध कराने के लिए एक सप्ताह के भीतर अल्पकालीन निविदा आमंत्रित कर दी जाए। जिलास्तरीय अधिकारी को निर्देश दिया है कि पाठय़ पुस्तकों का मूल्य प्रत्येक दशा में एनसीईआरटी की दरों से न्यूनतम रखा जाए। छात्र-छात्राओं को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से धनराशि अंतरित की जानी है। उसके लिए आधार कार्ड बनवाने व उसे बैंक खातों से लिंक करवाने के निर्देश भी निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने जारी किये हैं। शासन के दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद आज महानिदेशक विद्यालय शिक्षा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निदेशक शिक्षा आरके कुंवर, निदेशक एससीईआरटी सीमा जौनसारी, संयुक्त निदेशक व रुड़की मुदण्रालय व उद्योग विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।