देहरादून। एमकेपी पीजी कालेज में एनएसयूआई की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। विवाद के बाद एनएसयूआई से अलग होने वाली छात्राओं ने स्वाती नेगी के नेतृत्व में अलग गुट बनाकर चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसके लिए एक पत्रकार वार्ता में पैनल के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई जिसमें चेतना नेगी को अध्यक्ष, मनीषा शेरावत को उपाध्यक्ष, पायल चौहान को महासचिव, सलोनी कौर को सहसचिव, तानिया गुंसाई को कोषाध्यक्ष व विवि प्रतिनिधि के लिए कल्पना नयाल को प्रत्याशी घोषित किया गया। छात्राओं ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा अपने फायदे के लिए छात्र संघ पदाधिकारियों का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए उन्होंने निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, ताकि पूरा ध्यान छात्राओं की समस्याओं का समाधान करने पर लगाया जा सके।