देहरादून। सहायक अध्यापक (एलटी) पद के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आगामी 17 दिसंबर की सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पद कोड 87,107 और 108 माध्यमिक शिक्षा विभाग के 1214 पदों ,जनजाति कल्याण विभाग के 55 पदों और स्पोर्ट्स कालेज पिथौरगढ़ के 3 पदों के कुल 1272 रिक्त पदों के लिए देहरादून, ऋषिकेश, श्रीनगर, अल्मोड़ा और हल्द्वानी शहरों में परीक्षाएं होंगी। एलटी पद के 12 विषयों के लिए आयोग द्वारा 39385 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा इस परीक्षा की उत्तर कुंजी भी परीक्षा के संपन्न हो जाने के बाद 17 दिसंबर को ही आयोग की वेबसाइट पर शाम छह बजे अपलोड कर दी जाएगी।