देहरादून। उत्तरांचल माध्यमिक शिक्षणोतर संघ के बैनर तले एमकेपी इंटर कालेज में धरना दिया गया। उन्होंने एमकेपी इंटर कालेज की प्रधानाचार्य के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। हालांकि सरकार ने दो दिन पहले शिक्षा विभाग में हड़ताल पर पूरी तरह रोक लगा दी है, लेकिन इसके बाद भी बाबुओं ने धरना दिया। एस्मा के बाद भी धरने को लेकर अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का फोन नहीं उठा। ऐसे में अब देखना यह है कि एस्मा तोड़कर धरना देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं। उधर संघ ने दो दिन पहले उनके खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया था। धरने में संघ के जिलाध्यक्ष बीएस पंवार, मंत्री बीडी सेमवाल व अन्य पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में कर्मचारी बैठे। इन लोगों ने कहा कि एमकेपी इंटर कालेज की प्रिंसिपल व प्रबंधक शिक्षणोतर कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। इनके खिलाफ विद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना देने पर मजबूर किया ग या है। धरने में संजय गर्ग, चौधरी लोकेश, आशाराम डोभाल, प्रदीप जैन, जगमोहन चावला, दिनेश गैरोला, ओमप्रकाश पांडे सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।