देहरादून। ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने सीएसआर के अंतर्गत घंटाघर के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव रखा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के दौरान ओएनजीसी के सीएमडी डॉ. डीके सर्राफ ने घंटाघर सौंदर्यीकरण के साथ ही प्रदेश में सीएसआर के जरिए स्वास्थ्य, शिक्षा तथा शौचालय निर्माण का प्रस्ताव रखा।
मुख्यमंत्री ने इस पर विभागीय अधिकारियों को ठोस प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। रविवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से ओएनजीसी के सीएमडी डॉ. डीके सर्राफ ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ओएनजीसी राज्य में सीएसआर के जरिये विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग देना चाहता है। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए अधिकारियों को सीएसआर के अंतर्गत मिलने वाली राशि का पूरा सदुपयोग करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 4000 फीट से उपर प्रत्येक न्याय पंचायत में फलोत्पादन के लिए एक-एक मॉडल बगीचा विकसित किया जा रहा है।
इन मॉडल बगीचों में महिलाओं के लिए एक-एक सिलाई केंद्र खोलने का भी विचार किया जा रहा है। सरकार की मंशा आने वाले वर्षो में न्याय पंचायत स्तर पर छोटे-छोटे बाजार विकसित करने की है। इस अवसर पर ओएनजीसी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट किया। मुख्यमंत्री ने भी ओएनजीसी के सीएमडी को स्मृति चिह्न व सदा सफल हनुमान पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। ओएनजीसी के सीएमडी डीके सर्राफ ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल से भी शिष्टाचार भेंट की।