देहरादून। आगामी 18 अगस्त को प्रातः 11 बजे से आईआरटीडी में सेवा का अधिकार अधिनियम को लेकर ओरिएन्टेशन वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्कशाप में अधिसूचित सेवाओं से सम्बन्धित विभागों पदाभिहित अधिकारियों, अपीलीय अधिकारियों, ई-डिस्ट्रिक्ट/जनसेवा केन्द्रों के संचालकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं मीडिया द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्य आयुक्त आलोक कुमार जैन करेंगे तथा अपर मुख्य सचिव सुराज भ्रष्टाचार अनुमूलन श्रीमती राधा रतूड़ी विश्ष्टि अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी सेवा का अधिकार बीर सिंह बुदियाल ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उक्त ओरिएन्टेशन वर्कशाप में प्रतिभाग करने हेतु कहा हैं ।