गोपेश्वर। दशोली प्रखंड के दूरस्थ राजकीय जूनियर हाईस्कूल पाणा के बच्चों ने आज पहली बार गाड़ी देखी तो वे खुशी में झूम उठे। बच्चे गाड़ी के साथ ही पहली बार जोशीमठ में रोपवे व विजली परियोजना से भी रू-ब-रू हुए। शैक्षणिक भ्रमण के तहत जूहा पाणा के बच्चे रविवार को जोशीमठ के भ्रमण पर निकले। पाणा से 13 किमी पैदल चल कर बच्चे जब पगना पहुंचे तो वहां पर पहली बार आधे से अधिक बच्चों ने टैक्सी के दर्शन किए। टैक्सी को देख बच्चे खुशी से झूम उठे, फिर जोशीमठ को जाने के लिए बच्चे टैक्सियों में सवार हुए तो वे वाहन के जरिए जोशीमठ तक पहुंचने में खूब रोमांचित भी हुए। जोशीमठ जाते वक्त पहली बार सैकड़ों वाहनों के फर्राटे से दौड़ने और तीर्थयात्रियों को सफर करते देख उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक एमएल सक्सेना और शिक्षक जितेंद्र सिंह नेगी भी इन बच्चों के साथ शैक्षणिक भ्रमण में शामिल थे। कक्षा 7 व 8 में पढ़ रहे करीब 37 बच्चे इस भ्रमण में चल रहे थे तो उनमें आधे से अधिक ने पहली बार गांव से बाहर निकल कर गाड़ियों के दर्शन किए। जोशीमठ में छात्रों ने सबसे पहले नृसिंह मंदिर पहुंच कर भगवान के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया। इसके बाद स्कूली बच्चे जल विद्युत परियोजना को देखने गए। परियोजना से बिजली उत्पादन की तकनीक देख बच्चे खूब उत्साहित हुए। इसके बाद बच्चे चार किमी रोपवे से औली पहुंचे। रोपवे का पहली बार बच्चों ने रोमांच उठाया और औली में ही चेयरलिफ्ट की सवारी कर बच्चे हवा में खूब झूमते और रोमांचित होते देखे गए।