देहरादून। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कई उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है। स्थानान्तरित उपनिरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कार्यभार ग्रहण करें। स्थान्तरित पुलिसकर्मियों में तीन महिला उपनिरीक्षक भी हैं। उपनिरीक्षक मनोहर रावत को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी आराघर बनाया है। महिपाल रावत को चौकी प्रभारी आराघर से थाना मसूरी भेजा है। मुकेश सिंह को थाना ऋषिकेश से डोईवाला, विनय शर्मा को विकासनगर से ऋषिकेश, हेमलता को पटेलनगर से रायपुर, मोनिका मनराल को रायपुर से पटेलनगर, पंकज महिपाल को पुलिस लाइन से थाना बसंत बिहार, उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना सहसपुर, उपनिरीक्षक महावीर रावत को बसंत विहार से डोईवाला व महिला उपनिरीक्षक (विशेष श्रेणी) विनीता शर्मा को थाना पटेलनगर से सम्मन सेल स्थानान्तरित किया गया है।