देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में कडमाण क्षेत्र के एक शिष्ट मण्डल ने भेंट की। शिष्ट मण्डल ने कड़माण क्षेत्र के पटवारी क्षेत्र बुल्हाड, काण्डोई भरम, मशक एंव भन्द्रोली पटवारी क्षेत्र के आंशिक भाग के कुल 27 ग्रामों को त्यूनी तहसील से हटाकर चकराता तहसील में सम्मिलित किये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। शिष्ट मण्डल में प्रताप सिंह रावत, जगतराम नौटियाल, अतुल चैहान, मानसिंह चैहान, नरेन्द्र राणा आदि उपस्थित थे।