देहरादून। डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज डेंगू के नये मामले सामने आने से स्वास्य विभाग में सकते में है। बीते दिनों की तरह शुक्रवार को भी प्रदेश में 12 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें दस मरीज देहरादून व दो मरीज उधमसिंहनगर के शामिल हैं। इस तरह राज्य में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 529 हो गई है। इनमें भी डेंगू की बीमारी फैलाने वाले मच्छर एडीज ने हरिद्वार, देहरादून व टिहरी में ज्यादा कहर बरपा रखा है। स्वास्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो हरिद्वार में अब तक 173 मरीजों को डेंगू का डंक लग चुका है। इसी तरह देहरादून में 165, टिहरी में 108, नैनीताल में 52 और उधमसिंहनगर में 20 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, जबकि डेंगू पीड़ित दो मरीजों की मौत पूर्व में ही हो चुकी है।