देहरादून। प्रदेश में मौसम शनिवार को फिर करवट बदल सकता है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश अथवा ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। बाद में गरजन वाले बादल विकसित होने से अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। कहीं-कहीं विशेषकर कुमाऊं क्षेत्र में ओलावृष्टि के भी आसार हैं।