सचिवालय परिसर में CS ने किया ध्वजारोहण
देहरादून। 70 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा सचिवालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई देते हुए श्री सिंह ने कहा, कि आज का दिन उन बलिदानियों को याद करने का है जिनके त्याग एवं बलिदान से हमें इस गौरवशाली गणतंत्र की प्राप्ति हुई है।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि भारत के संविधान को दुनिया में प्रबुद्ध एवं गौरवशाली संविधान माना जाता है, जो हमारे बलिदानी पूर्वजों के निःस्वार्थ त्याग से हासिल हुआ है, और हमारे पूर्वजों ने अपने भारतीय संविधान का निर्माण कर जनता पर विश्वास किया था। मुख्य सचिव ने कहा, कि आजादी के बाद देश मुश्किलों के दौर से गुजर रहा था, उस समय देश विभाजन तथा आपसी झगड़ो के दौर में था, तथा अधिक संख्या में लोग अशिक्षा भुखमरी के दौर से गुजर रहे थे, तथा स्वास्थ्य सेवाएं खराब थी। उस परिस्थति में दुनिया के लोगों को आशंका थी कि सामन्तवाद तथा औपनिवेशवाद के अधीन रहा हमारा देश भारतीय संविधान को स्वीकार कर पायेगा, किन्तु दुनिया की यह आशंका गलत साबित हुई, जबकि आजाद हुए अन्य दूसरे देशों में समय-समय पर संविधान परिर्वतन हुए तथा तख्तापलट की घटनाएं हुई।
हमारे देश की जनता ने संविधान को मजबूत किया है, जिसमें हमारी विधायिका,न्यायपालिका, कार्यपालिका एवं मीडिया का अहम सहयोग रहा है। श्री सिंह ने समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को बधाई दी, उन्होंने कहा कि हमारे छोटे-छोटे प्रयास जनता में आस्था जताते है, तथा संविधान के मूल्यों पर विश्वास व्यक्त करते है, क्योंकि सरकार द्वारा जारी कानून एवं शासनादेश जनता को लाभ पहुचाते है तथा जनता का विश्वास हमारे संविधान एवं गणतांत्रिक व्यवस्था पर और मजबूत होता है, उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों से अपील की, कि जो जिस स्थान पर कार्यरत है वह अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से हमारा देश आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर पुलिस प्लाटून द्वारा झण्डे को सलामी दी गयी तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गान प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर मुख्य सचिव द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2016, 2017 एवं 2018 में आयोजित ’रन फाॅर अगेनेस्ट ड्रग्स’ अन्तर्राष्ट्रीय हाफ मैराथन के विजेता प्रतिभागियों को पुरूष्कार दिया गया। सचिव श्री डी.सेन्थिल पाण्डियन, समीक्षा अधिकारी श्री ललित चन्द्र जोशी,, श्री राजीव नयन पाण्डेय, श्री राजेन्द्र चन्द्र जोशी कम्प्यूटर सहायक संदीप बिष्ट, संजय काला, संजय थापा, सचिवालय सुरक्षा के हवलदार तुलसी प्रसाद्व पंचोली आरक्षी दीपक बिष्ट एवं श्री दिनेश धिंगा ने मुख्य सचिव से पुरूष्कार प्राप्त किया। मुख्य सचिव द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं को पुरूष्कार दिया गया।
इस अवसर पर समस्त अपर मुख्य सचिव, समस्त सचिव, अपर सचिव, एवं सचिवालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।