कांग्रेसजनों ने स्व0 इन्दिरा गांधी एवं स्व0 पटेल का किया स्मरण, किये श्रद्धासुमन अर्पित

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी के शहादत दिवस एवं भारत रत्न स्व0 सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय मे दोनों नेताओं के चित्रों पर मल्यापर्ण करते हुये उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा उनके द्वारा देश के लिये किये गये बलिदान को याद करते हुये सम्पूर्ण समाज को उनके उनके बाताये मार्ग पर चलने का अवाह्न किया। इस अवसर पर गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इससे पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने इन्दिरा मार्केट स्थित स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की मूर्ति एवं घण्टाघर स्थित स्व0 सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि आज हम राष्ट्र एवं विश्व की महान जननायिका तथा देश की एकता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाली त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति, मात्र शक्ति स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी एवं भारत के लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए हैं। जहां स्व0 इन्दिरा जी ने अपनी प्रतिभा कौषल एवं विद्यता से देश को प्रगति के पथ पर लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तथा गरीबी निवारण के साथ-साथ बैंकों का राष्ट्रीयकरण, बीस सूत्रीय कार्यक्रम जैसे विकासोन्मुखी कार्यक्रम षुरू करने के साथ ही सामाजिक समरसता एवं सद्भाव को मजबूत बनाने की दिषा में अनेकों उल्लेखनीय कार्य किये थे। वहीं सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश के विभिन्न प्रान्तों के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मजबूत भारत की नींव रखने का काम किया था। स्व0 इन्दिरा जी ने विश्व ख्याति प्राप्त करते हुए समूचे विश्व का ध्यान भारत की ओर आकर्षित किया और देष के दुश्मनों का सिर झुका कर भारत की सम्प्रभुता मानने को मजबूर किया। उन्होंने षिमला समझौता तरते हुए षांति की दिषा में एक और कदम उठाकर गुट निरपेक्ष आन्दोलन की अध्यक्ष निर्वाचित होकर विश्व में भारत के गौरव को बढ़ाया।
श्री प्रीतम सिह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव साम्प्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे का वातावरण बनाने में सफलता प्राप्त की किन्तु आज कुछ विघटनकारी ताकते फिर से देष को गुलामी की ओर ले जाने का काम कर ही हैं उनका हमें डटकर मुकाबला करना है। कांग्रेस आज दावे के साथ कह सकती है कि आज बेसक हम केन्द्र में सत्ता में न हो परन्तु विपक्ष के रूप में भी कांग्रेस लोकतांत्रिक मर्यादा में रहते हुए जनभावनाओं के अनुरूप केन्द्र की वर्तमान सरकार पर सही दिषा में चलने के लिए दबाव बनाये रखेगी। हम सब को मिलकर उनके बताये हुए रास्ते पर चल कर एक शक्तिषाली भारत के निर्माण के उनके सपने को साकार करने के लिए अपनी सहभागिता निभान है यही उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, मातवर सिह कण्डारी, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, अनुसूया प्रसाद मैखुरी, शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, डाॅ0 संजय पालीवाल, महामंत्री विजय सारस्वत, मनोहर लाल शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह, महामंत्री याकूब सिद्धिकी, सुरेन्द्र रांगड़, अनुषासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिह, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता, डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, लखपत बुटोला, गरिमा दसौनी, अर्जुन कुमार, प्रदेश सचिव राजेश पाण्डे, भरत शर्मा, नीनू सहगल, डाॅ0 विजेन्द्र पाल, डाॅ0 प्रदीप जोषी, पीसीसी सदस्य राजेश चमोली, गिरीश पुनेड़ा, राजेश शर्मा, नवीन पयाल, राजीव महर्षि, देविका रानी, राकेश नेगी, दीप बोहरा, कै0 बलवीर रावत, सुनीत राठौर, कमलेश रमन, चन्द्रकला नेगी, पुश्पा पंवार, कामेष्वर राणा, महेश जोषी, बाला शर्मा, विनोद धनोषी, पूनम पुण्डीर, मोहन काला, त्रिलोक सजवाण , सुधीर सुनेहरा, रजत अग्रवाल, अवधेष पन्त, पूरण सिंह रावत, अजय सिह, विपुल नौटियाल, धर्म सिंह पंवार, राजेन्द्र सिंह चैहान, हरिमोहन नेगी, कुंवर सिंह यादव, सावित्री थापा, देवेन्द्र बुटोला, सीताराम नौटियाल, संतोष सैनी, उषा नेगी, षोभा कन्याल, आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *