देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह विधानसभा क्षेत्र थराली के चार दिवसीय चुनावी भ्रमण के दौरान दिनांक 9 मई, 2018 को ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, रूद्रप्रयाग में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए कर्णप्रयाग पहुंचेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह ने बताया कि प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष प्रीतम सिंह 9 मई से 12 मई 2018 तक थराली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क के माध्यम से प्रचार करने के साथ ही विभिन्न स्थानों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। 10 मई, 2018 को पार्टी प्रत्याशी डाॅ0 जीतराम के नामांकन में प्रतिभाग करने के साथ ही थराली में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
श्री राजेन्द्र शाह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अपने चुनावी भ्रमण के दौरान थराली, देवाल, एवं घाट विकासखण्डों में विभिन्न ग्रामों में चुनावी जनसम्पर्क करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रीतम सिंह 10 मई को पार्टी प्रत्याशी डाॅ0 जीतराम के नामांकन के उपरान्त थराली में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। दिनांक 11 मई को विकासखण्ड देवाल तथा 12 मई को विकासखण्ड घाट के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर पार्टी प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करेंगे।