कांग्रेस अध्यक्ष ने लिया फसलों को हुई क्षति का जायजा

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने चकराता विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम डांगूठा कथियांन एवं उसके आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर क्षेत्र में हुई भारी ओला वृश्टि से फलों, सब्जी एवं अन्य फसलों को हुई क्षति का जायजा लिया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने ग्राम डंगूठा कथियान एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी ओला वृश्टि से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवष्यक निर्देश दिये तथा सरकार से किसानों को उनकी फसलों के हुए नुकसान का उचित मुआबजा दिये जाने की मांग की है। क्षेत्र भ्रमण में स्थानीय किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि भारी ओलावृश्टि के कारण उनकी सेब सहित अन्य फलों, सब्जी एवं फसलों को भारी क्षति हुई है। सेब की फसल के साथ ही आलू, मटर व टमाटर की फसलें पूरी तरह से नश्ट हो चुकी हैं। श्री प्रीतम सिंह के भ्रमण के दौरान त्यूनी एवं चकराता के तहसीलदार एवं स्थानीय पटवारी भी मौजूद थे।
प्रीतम सिंह ने यह भी अवगत कराया कि भारी ओलावृश्टि के कारण सेब की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान हुआ है तथा आगामी कई वर्शों तक उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने अधिकारियों को फसलों को हुए नुकसान का आंगणन कर षासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देष दिये तथा सरकार से मांग की कि किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें उचित मुआबजा दिया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *