कांग्रेस किसान-मजदूरों के साथ, मोदी पूंजीपतियों के साथ: राहुल

झूठे साबित हुए मोदी के सारे वादे, गरीबी पर होगी सर्जिकल स्ट्राइक
श्रीनगर/देहरादून। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी शंखनाद करने शनिवार को देवभूमि पहुचे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा तथा कहा कि मोदी के सारे वादे झूठे साबित हुए है। इस दौरान जहां उन्होंने यह कहा कि कांग्रेस किसान, युवा व मजदूरों के साथ है जबकि मोदी पूंजीपतियों के साथ, वही यह भी कहा कि कांग्रेस ने गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने देवभूमि की जनता से उत्‍तराखंड में कांग्रेस के पांचो प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
देवभूमि में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी शंखनाद की शुरूआत पौड़ी जिले के श्रीनगर के जीआईएंडटीआई मैदान से की। पौड़ी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूडी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने जनता से जो वायदे किये थे, वह झूठे साबित हुए है। पीएम मोदी का 15 लाख रुपये देने का वादा झूठा निकला, वहीं युवाओं को रोजगार देने की बात भी हवा-हवाई ही साबित हुई है। इसके अलावा व्यापारियों पर गब्बर सिंह टैक्स लगा उनको परेशान करने की कार्यवाही को मूर्तरूप दिया गया। इससे देश के विकास का इंजन बंद हो गया। मोदी पर पूंजीपतियों का साथ देने का आरोप लगाने के साथ ही उन्होंने रोजगार, चौकीदार, अंबानी, अडानी और राफेल जैसे मुद्दो को भी उठाया।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस किसान व मजदूरों के साथ है और मोदी पूंजीपतियों के साथ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश से गरीबी पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य रखा है। कांग्रेस 12 हजार से कम आमदनी वाले गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना देगी। पांच साल में सभी के अकाउंट में सीधे 3 लाख 60 हजार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम आए तो गब्बर सिंह टैक्स को खत्म करेंगे। उनका कहना था कि आज युवा छोटा बिजनेस शुरू करना चाहता हैए लेकिन इसके लिए उसे रिश्वत देनी पड़ती है। हमारी सरकार 3 वर्ष तक कोई टैक्स नहीं लेगी। हमने घोषणापत्र में लिखा कि किसान को कर्ज न दे पाने पर उन्हें जेल नहीं भेजेंगे।
इस दौरान राहुल गांधी ने साफ कहा कि यदि मेहुल चौकसी और नीरव मोदी को जेल नहीं तो किसान को भी जेल नहीं होगी। सबको रोजगर मिले हम ऐसे हिंदुस्तान की परिकल्पना कर रहे है। जनसभा के दौरान ही कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल गांधी ने जनता से पूछा कि बताओ 5 साल में मोदी ने बेरोजगारों के लिए क्या किया। उन्होंने पौड़ी की जनता से चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने की अपील की और उत्तराखंड की सभी पांचों प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। इसके बाद राहुल अल्मोड़ा में होने वाली जनसभा रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *