देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रदेशभर में होने वाली कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ 21 जनवरी को चकराता विधानसभा के हनोल मन्दिर से पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ होगा।
यात्रा के प्रथम चरण में 21 जनवरी को गढ़वाल मण्डल के देहरादून से यात्रा शुरू होकर आराकोट, त्यूनी, जनपद उत्तरकाशी के मोरी, पुरोला, नौगांव, बडकोट, चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी, जनपद टिहरी के लम्बगांव, घनसाली, नई टिहरी, चम्बा, नरेन्द्रनगर आदि विधानसभा क्षेत्रों में होते हुए मुनिकीरेती में दिनांक 25 जनवरी, 2019 को जनसभा के साथ यात्रा के प्रथम चरण का समापन होगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में होने वाली परिवर्तन यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सभी विधानसभाओं में पद यात्रा, जनसम्पर्क एवं जनसभाओं के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की नीतियांे, कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में प्रारम्भ की गई विकास योनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही भाजपा सरकारों की जन विरोधी, किसान, मजदूर विरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचायेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित होने वाली परिवर्तन यात्रा में नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश, महामंत्री विजय सारस्वत, नवीन जोशी, धीरेन्द्र प्रताप, अजय सिंह, डाटा एनाॅलेटिक्स विभाग के प्रदेश अध्यक्ष दीवान सिंह तोमर, गिरीश पुनेड़ा आदि कंाग्रेसजनों ने यात्रा के लिए कूच किया।