देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से चार सवालों का जबाब मांगा है। श्री धस्माना ने कहा कि यू0पी0ए0 सरकार के जमाने में कच्चे तेल की कीमत 129 डालर से 139 डालर प्रति बैरल तक पहुंची किन्तु डीजल कभी 60 के पार नहीं गया जबकि एन0डी0ए0 सरकार के साढे चार सालों में कच्चा तेल 35 डालर से अधिकतम 78 डालर प्रति बैरल होने बाबजूद डीजल 70 रूपये पार व पेट्रोल 80 से 87 रूपये प्रति लीटर कैसे पहुच गया? उन्होंने दूसरा सवाल किया कि यू0पी0ए0 सरकार के समय रसोई गैस कभी 400 रूपये नहीं पहुंची जबकी आज रसोई गैस 806 रूपये की मिल रही है।
श्री धस्माना ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी को देश की जनता को जबाब देना चाहिए कि यू0पी0ए0 सरकार के जमाने में जब रूपये के मुकाबले डालर 65 रूपया पहुचा तो देश गर्त में चला गया था, बीजेपी व श्री मोदी के मुताबिक लेकिन आज 71 का डालर हो गया है तब देश कहां खड़ा है।
श्री धस्माना ने कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी का नारा था ‘‘ बहुत हुई मंहगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार’’ तो वर्ष 2019 में बीजेपी का क्या नारा होगा?