देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। भाजपा मुख्यालय में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने राज्यपाल से भाजपा नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप के मुताबिक भाजपा मुख्यालय में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ने के बाद उनके द्वारा राज्यपाल को वीडियो के साथ एक पत्र प्रेषित किया गया है, जिसमें कहा है कि भाजपा के बलवीर रोड स्थित मुख्यालय में रूड़की के निर्दलीय मेयर की भाजपा में वापिसी के वक्त मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व अन्य भाजपा के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में सोशल डिस्टेसिंग कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी। उनका कहना था कि उत्तराखंड में राज्य सरकार द्वारा दो तरह के कानून बना रखे है, एक कानून में कांग्रेस के उत्तराखंड अध्यक्ष व अन्य पार्टी नेताओं पर राज्य भर में सोशल डिस्टेसिंग कानून उल्लघंन को लेकर मुकदमें बनाये जाते है, जबकि भाजपा के नेता कही भी कार्यक्रम करते है और वहां सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन होता है, तो कही भी पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं करती। उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि वह मामलें की गम्भीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री समेत तमाम भाजपा नेताआंे के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश देगी। इससे आम जनमानस में यही संदेश जाएगा कि राज्य में दो तरह के कानून नहीं है और सभी राजनीतिक दल राज्यपाल की नजर में समान दृष्टि से देखे जाते है।