कांग्रेस: पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों की सूची शीघ्र देने के निर्देश

प्रभारियों को अपने प्रभार वाले जिलों का भ्रमण करने के भी दिये गये है निर्देश
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आगामी पंचायत चुनाव को दृश्टिगत रखते हुए सभी संगठनात्मक जिले के कांग्रेस प्रभारीगणों से अतिशीघ्र अपने प्रभार वाले जिले का भ्रमण कर जिले के सभी वरिश्ठ कांग्रेसजनों एवं जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगणों के साथ बैठक कर त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों की सूची बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय को भेजने का अनुरोध किया है।
उपरोक्त की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लखपत बुटोला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा सभी जिला प्रभारियों से त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों की सूची प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा पंचायत चुनावों के लिए वरिश्ठ नेतागणों की कई दौर की बैठक भी आयोजित की जा चुकी हैं जिनमें स्वयं प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह प्रतिभाग कर चुके हैं। उन्हेांने यह भी बताया कि इस सम्बन्ध में कई जिला प्रभारियों द्वारा जिलों में बैठकें आयेाजित कर पार्टी कार्यकर्ताओं की राय लेकर आम सहमति से पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की सूची तैयार की जा रही है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी जिला कांग्रेस कमेटी के पास आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है तथा पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *