कांग्रेस प्रचार समिति एवं प्रदेश मीडिया समन्वय समिति की बैठक 24 को

देहरादून। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति एवं प्रदेश मीडिया समन्वय समिति की एक बैठक 24 मार्च को सायं 5 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में आयेाजित की गई है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव (संगठन) विजय सारस्वत ने बताया कि बैठक में प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के नामांकन में भाग लेने हेतु 24 मार्च को सायं देहरादून पहुंचेगे तथा प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति एवं मीडिया समन्वय समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार-प्रसार एवं मीडिया के साथ समन्वय पर विस्तार से चर्चा की जायेगी तथा इस पर पार्टी की क्या रणनीति रहेगी इस पर समिति के सदस्यों के मध्य विचार-विमर्ष किया जायेगा।
प्रत्याशियों के नामांकन में प्रतिभाग करेंगे प्रदेश प्रभारी एवं नेता प्रतिपक्ष
प्रदेश महासचिव (संगठन) विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश 25 मार्च, 2019 को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के नामांकन में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि  अनुग्रहनारायण सिंह एवं डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश 25 मार्च को प्रातः 09ः30 बजे सहस्रधारा हैलीपैड से हैलीकाॅप्टर द्वारा 10 बजे पौडी पहुंचेंगे तथा पौडी में प्रत्याशी के नामांकन में षामिल होने के उपरान्त 11ः30 बजे वहां से चलकर नैनीताल पहुंचेंगे तथा नैनीताल से 12 बजे हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। हरिद्वार में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में प्रतिभाग करने के पष्चात देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वहां पर 14 बजे प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं टिहरी लोकसभा के प्रत्याशी प्रीतम सिंह के नामांकन में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान दोनों नेतागण पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *