देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता विजय बहुगुणा ने कहा कि जल्द कांग्रेस में एक और बड़ी टूट होगी। उन्होंने इन नेताओं के नामों के खुलासे से इनकार कर दिया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर फिर फतह हासिल करेगी।
पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में विजय बहुणा ने कहा कि बहुत से बड़े कांग्रेसी नेता उनके संपर्क में हैं और वे लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने इन नेताओं के नामों के खुलासे से इनकार कर दिया मगर कहा कि हर चुनाव से पहले स्वाभाविक रूप से राजनीतिक पलायन होता है और लोग उस पक्ष की ओर जाते हैं जो उन्हें मजबूत दिखता है। राजनीति में बढ़ रही कटुता और गिरते स्तर पर भी उन्होंने अफसोस जताया और कहा कि जब वह कांग्रेस के सीएम थे तो भाजपा के विधायकों से भी उनके बहुत अच्छे संबंध थे। उन्होंने कहा कि राजनीति में भले ही लोग एक दूसरे के खिलाफ खड़े हों लेकिन व्यक्तिगत संबंध भी होते हैं। लेकिन अब लोग इस तरह सोचने लगे हैं कि जो उनके साथ नहीं है वह उनके खिलाफ है। यह दुखद है। आगामी लोकसभा चुनाव में टिहरी से चुनाव लड़ने के सवाल पर विजय बहुगुणा ने कहा कि राजनीति में विकल्प हमेशा खुले होते हैं। या तो वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे इसमें से एक बात ही होगी, लेकिन इस बारे में यह बात वह प्रेस से नहीं करेंगे बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से करेंगे।