नई दिल्ली/देहरादून। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत पक्की करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमर कस ली है।राहुल गांधी ने कोर ग्रुप कमेटी, मैनिफेस्टो कमेटी और पब्लिसिटी कमेटी सहित कुल तीन कमेटियां गठित की हैं।
कोर ग्रुप कमेटी में एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, पी चिदांबरम, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल सहित कुल नौ नामों को शामिल किया गया है. वहीं, मैनिफेस्टो कमेटी में कुल 19 नामों और पब्लिसिटी कमेटी में कुल 13 नामों को शामिल किया है।