देहरादून। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सफल सम्पादन हेतु मतदान/मतगणना कार्मिकों के रूप में नियुक्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों एवं वाहनों की सूची चाही गयी थी। कतिपय विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित कार्मिकों एवं वाहनों की सूची आतिथि तक उपलब्ध नही कराई गयी है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ऐसे समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्षों को जिन्होंने अपने कार्यालय के कार्मिकों एवं वाहनों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध नही कराई हैं वे तत्काल अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय देहरादून को अपने कार्मिकों एवं वाहनों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कार्मिकों एवं वाहनों की सूची उपलब्ध न कराने की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।