कार्यो मे पारदर्शिता, गुणवत्ता व समयबद्धता का रखा जाए ध्यान : जिलाधिकारी

रुद्रपुर। खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने कहा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय से किये जाने वाले कार्यो मे पारदर्शिता, गुणवत्ता व समयबद्धता का ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा जनपद के सभी गांवो मे जहां अभी भी कच्चे रास्ते है, उन्हे पक्का करने हेतु सूची बनाकर उपलब्ध कराये ताकि उन्हे मनरेगा, विधायक निधि आदि मदो से बनाया जा सकें। उन्होने कहा सडको के साथ-साथ नालियो का भी निर्माण किया जाए।
कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा जिन नालियो का निर्माण किया जाता है उन की पानी निकासी का भी ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा गांवो मे जो भी हैंडपम्प लगाये जा रहे है, उनमे पानी रिचार्ज पिट भी लगाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा जनपद के समस्त गांवो की तस्वीर बदलनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा बेस लाईन सर्वे 2012-13 के पश्चात जनपद मे शौचालयविहीन बढे हुए परिवारों के सम्बन्ध मे विकास खण्ड मुख्यालय व ग्राम पंचायत भवन मे शौचालय विहिन परिवारों की सूची चस्पा की जा रही है यदि कोई परिवार अभी भी उक्त सूची मे छूट गया है वह अपना नाम आवेदन देकर जुडवा सकता है। उन्होने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत जो आवास बनाये जा रहे है, उनकी गुणवत्ता ठीक होनी चाहिए। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए कहा यदि अभी भी प्रात्र व्यक्ति छूटे है तो उन्हे चिन्हित किया जाए।
उन्होने कहा हैंड पम्पो की चैकिंग हेतु कमेटी बनाई जाए। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को सभी ब्लाॅको का निरीक्षण करने के निर्देश दिये ताकि ब्लाॅको की कार्यप्रणाली मे सुधार किया जा सके। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा वे ग्राम पंचायत अधिकारियो का रोस्टर बनाये, उन्हे किस दिन कहां रहना है। उन्होने कहा ब्लाॅक की बैठको मे सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी अवश्य रूप से भाग लें इसमे कोई कोताही बर्दाश्त नही होगी। उन्होने कहा मोबाइल एप पर जो शिकायते आती है, उनका निस्तारण समय से किया जाए। जो योजनाए स्वीकृत हो गई है उन्हे शीघ्र धरातल पर उतारा जाए। उन्होने कहा जिन विद्यालयो मे बाउंड्री वाल नही है, उन्हे चिन्हित कर प्राथमिकता से उन विद्यालयो मे बाउड्री वाल बनाये जाए। उन्होने कहा जो कार्य हो गये है, उनकी जीओ टैंगिग समय से की जाए।  बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, पीडी हिमांशु जोशी, डीडीओ अजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्यासिंह सोमनाल, बीडीओ पल्लवी बिष्ट, पूजा पाण्डे, हरीश चन्द्र जोशी, सीएस कफल्टियां, निर्मला जोशी, नवीन चन्द्र उपाध्याय, राजेन्द्र प्रसाद आर्य उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *