काशीपुर कोतवाली में दर्ज 23 मुकदमें करीब एक वर्ष से खुलासे के इंतजार में

हिरासत में मृतक जियाद्दीन पर दर्ज दो मुकदमें भी शामिल
काशीपुर/देहरादून। काशीपुर कोतवाली में दर्ज 23 मुकदमें करीब एक वर्ष से खुलासे के इंतजार में है। इसमें कटोराताल पुलिस चौकी में हिरासत में मृतक जियाउद्दीन के विरूद्ध दर्ज दो मुकदमें भी शामिल हैं। उक्त खुलासा सूचना अधिकार के अन्तर्गत नदीम उद्दीन एडवोकेट को उधमसिंह नगर के लोक सूचनाधिकारी/ अपर पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ।
श्री नदीम को उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार 22 अगस्त 2017 तक काशीपुर कोतवाली में 23 मुकदमें करीब एक वर्ष से खुलासे के इंतजार में है। इसमें एक मुकदमा एक साल से, 4 मुकदमें दस माह से, 1 मुकदमा 9 माह से, 3 मुकदमें 8 माह से, 7 मुकदमें 7 माह से तथा 5 मुकदमें छह माह से लंबित है। एक साल से लंबित मुकदमों में 1 मुकदमा धारा 365 (अपहरण) का तथा एक चोरी तथा एक धोखाधड़ी (धारा 420) का शामिल है।
दस माह से लंबित मुकदमों में एक मुकदमा गौवंश संरक्षण अधिनियम, 2 मुकदमें धारा 420, एक मुकदमा धारा 295 (वर्गों में नफरत फैलाना व 67 आई.टी.एक्ट का शामिल है। नौ माह से लंबित मुकदमें प्रयाग इन्फ्राटेक आदि के विरूद्ध दर्ज गबन का मुकदमा शामिल है। आठ माह से लंबित मुकदमों में 2 मुकदमें चोरी तथा जर्बदस्ती धन छीनना (427) का शामिल है। सात माह से लम्बित मुकदमों में 3 मुकदमें अवैध हथियार रखने, तीन मुकदमें गैंगस्टर एक्ट तथा एक मुकदमा धारा 420 का शामिल है।
छः माह से लंबित मुकदमों में दो मुकदमें हिरासत में मृतक जियाउद्दीन के विरूद्ध दर्ज लम्बित है। इसमें एक मुकदमा संख्या 128/17 धारा 363/366 लड़की का विवाह हेतु अपहरण) तथा दूसरा मुकदमा संख्या 129/17 धारा 309 (आत्महत्या करने के प्रयास) का 28 फरवरी 2017 को दर्ज है। इसके अतिरिक्त 6 माह से लंबित मुकदमों में एक मुकदमा चोरी, दो मुकदमें धोखाधड़ी से धन हड़पना (धारा 420) के शामिल है। श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार मुकदमे लंबित होने के कारणों में सबूत एकत्र करना शेष, गिरफ्तारी शेष, अनावरण शेष, अवैध हथियार रखने के मामलों में अभियोजन अनुमति प्राप्त होना शेष दर्शाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *