इन स्कूलों में बच्चों को न बिठाने के निर्देश
नैनीताल। कुमाऊं मंडल में 190 विद्यालय बेहद जीर्ण-शीर्ण भवनों में चल रहे हैं। एडी कुमाऊं ने इन स्कूलों में बच्चों को न बिठाने के निर्देश दिये हैं। जीर्ण-शीर्ण स्कूलों में अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 62, नैनीताल में 37, पिथौरागढ़ में 6, चम्पावत में 21 और ऊधमसिंह नगर में 52 माध्यमिक विद्यालय हैं। अपर शिक्षा निदेशक प्रारंभिक और माध्यमिक डा. मुकुल कुमार सती ने मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर इन विद्यालयों में छात्रों को न बिठाने की हिदायत दी है। उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों से ऐसे भवनों का निरीक्षण करने को तथा जिन स्कूल भवनों को खतरा हो, उनके छात्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कहा है। इसके साथ ही जिलास्तरीय अधिकारियों से औचक निरीक्षण कर विद्यालयों में पठन-पाठन का माहौल बेहतर बनाने और इसकी सूचना उन्हें भी देने को भी कहा है।