नए कुलपति को लेकर कवायद तेज, घोषणा किसी भी समय
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। राज्यपाल ने कुमाऊं विवि, नैनीताल के कुलपति प्रो. डी.के. नौडियाल का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है। उधर प्रो. नौडियाल का त्यागपत्र स्वीकार हो जाने के बाद नए कुलपति को लेकर कवायद तेज हो गयी है।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीके नौड़ियाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। प्रो. नौडियाल का 11 माह का कार्यकाल शेष होना बताया जा रहा है। बता दें कि प्रोण् एचएस धामी का कार्यकाल 1 अप्रैल 2017 को पूरा हो जाने चलते प्रोण् नौड़ियाल को कुमाऊं विवि के कुलपति की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। प्रो. नौड़ियाल इससे पहले आईआईटी रुड़की में वरिष्ठ प्राध्यापक के रूप में सेवाएं दे रहे थे। बीते गुरुवार को प्रोण् नौड़ियाल ने आईआईटी रुड़की में उन्हें आवंटित आवास को खाली करवाने की बात का हवाला देते हुए कुमाऊं विवि के कुलपति पद से इस्तीफा देने को लेकर पत्र राज्यपाल को सौंपा था।
उधर प्रो. नौडियाल का इस्तीफा स्वीकार हो जाने के बाद अब नए कुलपति की तैनाती को लेकर कवायद तेज हो गई हैं। विवि से मिली जानकारी के अनुसार राजभवन से वरिष्ठता के क्रम प्राध्यापकों के नाम मांगे गए थे। कुमाऊं विवि के नए कुलपति की तैनाती को लेकर फैसला किसी भी समय होने की संभावना जतायी जा रही है।