कृषि विषय स्कूलों में होगा अनिवार्य : सुबोध उनियाल

देहरादून। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि किसानों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई जा रही हैं। जल्द ही योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने स्कूलों में कृषि विषय को अनिवार्य करने का निर्णय लेने की भी बात कही।
हरबर्टपुर में चल रहे मोदी फेस्ट कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली बार जनता ने उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत दिया है। अब हमें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है। कहा कि कृषि विभाग किसानों के लिए योजना बना रहा है। पर्वतीय बीज निगम का गठन किया जा रहा है। साथ ही हर जिले में कलेक्शन सेंटर बनाने की बात भी की जा रही है। यदि ओलावृष्टि व अन्य आपदा से फसल को नुकसान पहुंचता है तो एसडीएम के माध्यम से क्षति का आंकलन कराकर दस हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिलाया जाएगा। नीति आयोग ने तय किया है कि पर्वतीय राज्यों को भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से केंद्र सरकार से मदद दी जाएगी। कृषि मंत्री उनियाल ने कहा कि कृषि क्षेत्र में जल्द ऐसे निर्णय लिए जाने हैं, जिसका सीधा लाभ किसानों को पहुंचेगा। सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने कहा कि तीन साल बेमिसाल, सबका साथ सबका विकास की सोच से काम किया जा रहा है। पूर्व विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, महिला सशक्तीकरण योजना, कृषि योजना समेत अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता बूथ पर जाकर योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। कार्यक्रम में धनदेश उनियाल, नीरू देवी, योगेश त्यागी, जनार्दन जोशी, नीरज चौहान, पीयूष गुप्ता, विपुल अग्रवाल, अनुज गुलेरिया, बलबीर चौहान, सुखबीर बटोला, रविन्द्र रमोला, खेमचन्द गुप्ता, रामपाल राठौर, विजय हिमालयन, प्रवीण सैनी, पंकज शर्मा,दिनेश कौशिक, उर्मिला शर्मा, रचीता ठाकुर, रश्मि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *