देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। केदारनाथ धाम में सिक्स सिग्मा मेडिकल हाई एल्टीटय़ूड सर्विसेज के 10 बिस्तर के अस्पताल का लोकार्पण बृहस्पतिवार को एम्स ऋषिकेश के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रविकांत ने किया। इस अस्पताल में वह सभी आधुनिकतम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं जो एक हाई एल्टीटय़ूड एरिया के लिए आवश्यक हैं।
एम्स निदेशक ने बताया कि अनुबंध के अंतर्गत एम्स द्वारा एक हाई एल्टीटय़ूड मेडिकल केयर विशिष्ट यूनिट अस्पताल में सभी विभागों के चिकित्सक आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध कराये गये हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में गंभीर मरीजों का इलाज, एमआरआई, सीटी स्केन अथवा अन्य किसी तरह के आपरेशन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।उन्होंने बताया कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सबसे अधिक दिक्कत सांस एवं हृदय से संबंधित मरीजों को होती है, जिसके लिए एम्स द्वारा आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की चारों धामों में उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है, जिससे कि श्रद्धालुओं को त्वरित व उच्चस्तरीय निशुल्क उपचार मिल सके।
उन्होंने बताया कि एम्स द्वारा संस्था को हरसंभव पैरामेडिकल व मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। अनुबंध के तहत संस्था द्वारा चिकित्सकीय दल को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कार्य करने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण की व्यवस्था भी जाएगी, जिससे वह न केवल श्रद्धालुओं का उपचार कर सकें, बल्कि किसी तरह की आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य में भी एक देवदूत की तरह अपना योगदान दे सकें। एम्स निदेशक ने बताया कि उक्त चिकित्सकीय टीम आवश्यक दवाओं एवं एडवांस उपकरणों से लैस होगी। उन्होंने बताया कि हाई एल्टीटय़ूड हेल्थ केयर एवं माउंटेन मेडिसिन से संबंधित पाठय़क्रम भी एम्स संस्थान में जल्द लागू किया जाएगा, जिससे पहाड़ों के सुदूर क्षेत्रों में एवं आपदा की स्थिति में विशेष रूप से प्रशिक्षित डक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर गणमान्य लोग मौजूद रहे।