देहरादून। केदारनाथ फिल्म के कुछ दृश्यों को धार्मिक आस्था पर कुठाराघात बताने और नैनीताल हाईकोर्ट में फिल्म को लेकर एक याचिका दायर होने के बाद प्रदेश सरकार ने केदारनाथ फिल्म पर की जा रही आपत्तियों की समीक्षा करने के लिए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में समिति गठित की है। सचिव गृह नितेश झा, सचिव सूचना दिलीप जावलकर व डीजीपी अनिल रतूङी समिति के सदस्य होंगे। समिति केदारनाथ फिल्म को लेकर की जा रही आपत्तियों के संदर्भ में फिल्म का परीक्षण करेगी और अपनी रिपोर्ट देगी। इस रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार उत्तराखंड में इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर समुचित फैसला लेगी।