गंगा पूजा के साथ बदरीनाथ-केदारनाथ के करेंगे दर्शन
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। केन्द्रीय मनाव संसाधन विकास मंत्री व हरिद्वार सांसद डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक 14 जून को दो दिवसीय उत्तराखण्ड दौरे पर आ रहे हैं। केन्द्र में मंत्री का दायित्व ग्रहण करने के पश्चात डाॅ निशंक की यह पहली उत्तराखण्ड यात्रा है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डाॅ देवेन्द्र भसीन के अनुसार केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक 14 व 15 जून को उत्तराखण्ड दौरे पर रहेंगे। वे 14 जून को दोपहर 01.30 बजे वायुयान से जाॅलीग्रांट हवाईअड्डे पर पहुंचेगे। जहा से वे हरिद्वार के लिए रवाना होंगे। हरिद्वार में वे अपराह्न 03.30 बजे हरकी पौड़ी पर पूजा अर्चना करेंगे। इसके पश्चात् वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। तत्पष्चात् वे रात्री में देहरादून पहुचेंगे।
उन्होंने बताया कि अगले दिन 15 जून को डाॅ निशंक प्रातः श्री केदारनाथ धाम व श्री बद्रीनाथ धाम में पूजा के लिए हैलीकाप्टर से रवाना होंगे। वे पूजा के लिए श्री केदारनाथ धाम में प्रातः 7.00 बजे व श्री बद्रीनाथ धाम में प्रातः 10.00 पहुचेंगे। इसके बाद वे देहरादून के लिए रवाना होंगे और दोपहर 01.00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुचेंगे, जहा कार्यकर्ताओं के साथ उनका मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है।