देहरादून। महीने के अंतिम बुधवार को होने वाली यानी आज होने वाली प्रदेश कैबिनेट की बैठक अब बृहस्पतिवार यानी 30 नवंबर को होगी। सूत्रों की मानें तो कैबिनेट में मुख्यमंत्री स्वास्य बीमा योजना, प्रदेश के हेरिटेज एक्ट के प्रारूप व सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक कर्मचारियों के भत्ते आदि मसलों पर फैसले हो सकते हैं।