मसूरी (गढ़वाल का विकास न्यूज)। विधायक गणेश जोशी ने संयुक्त चिकित्सालय लंढौर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और चिकित्साधीक्षक से अस्पताल की समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आगामी कैबिनेट बैठक में अस्पताल के एकीकरण का प्रस्ताव लाया जायेगा। विधायक ने चिकित्सालय में आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, वही अस्पताल निर्माण के समय जो कमी रह गयी उसके लिए उन्होंने निर्माण निगम के अधिकारी से बात की व कार्य पूरा करने के निर्देश दि। विधायक ने रोगियों को लाने ले जाने के लिए एंबुलेस देने की घोषणा की। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, राकेश रावत, मुकेश धनाई, राजेंद्र रावत आदि मौजूद थे।