प्रत्येक मतदेय स्थलों पर मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस : उत्तम सिंह
रुद्रपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 9वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समारोह के रूप में मनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह चैहान की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी। उन्होने कहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जनपद के समस्त शासकीय,अर्द्ध शासकीय कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को 11 बजे आयोग द्वारा निर्धारित शपथ सम्बन्धित विभागाध्यक्ष द्वारा दिलायी जायगी।
उन्होने बताया इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने हेतु ’’कोई भी मतदाता न छुटे’’ थीम रखी गयी है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक मतदेय स्थलों पर मनाया जायेगा जिसमे छुटे हुये नागरिक,दिव्यांगजन ,प्रवासी भारतीयों के नाम मतदाता सूची में पंजीकृृत कराये जाने के दृृष्टिगत मतदेय स्थलो पर सम्बन्धित बीएलओ उपस्थित रहेगें। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा सभी विद्यालयो में राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किये जाय साथ ही विद्यालयों से रैलियों का आयोजन किया जाय। 18 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के नाम आवश्यकरूप से मतदाता सूची में जोडे जाय। इस दौरान एनसीसी स्काउट,एनएसएस सामाजिक स्वंयसेवी संस्थाओं,नेहरू युवा केन्द्र जनपद स्तर पर समिति के संरक्षण में मतदाता जागरूकता हेतु वाद-विवाद प्रतियोगिता,सफाई अभियान,सडक सुरक्षा अभियान आदि कार्यक्रम करने के भी निर्देश दिये।
उन्होने मेला स्थानो पर भी मतदाता जागरूकता अभियान के लिये नुक्कड नाटकों के माध्यम से विशेष रूप से वन गुज्जरो, जनजातिया, अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होने जनपद के समस्त तहसीलो, विकास खण्डो, नगर निगम,नगर पालिका,नगर पंचायतो में भी लोगों को जागरूक करने के उद््देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नये मतदाताओ का बैच लगाकर स्वागत करने के साथ 100 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओ को सम्मानित किया जायेगा। उन्होने स्वंय सेवी संस्थाओ के पदाधिकारियो से आग्रह किया कि वे भी मतदाताओ को जागरूक करने के लिये विभिन्न आयोजनो मेले आदि में राष्ट्रीय मतदाता दिवस से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होने कहा दिव्यांग मतदाताओ के लिये भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाय ताकि सभी मतदाता अपना नाम निर्वाचन नामावली में जुडवा सकें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियो/कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग चंचल सिंह बोहरा,जिला विकास अधिकारी अजय सिंह,मुख्य शिक्षा अधिकारी एके सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पी सकलानी,एसीएमओ उदय शंकर,सहायक निर्वाचन अधिकारी पीबी बुलाकोटि,सहित विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।