कोरोना वायरस: 14 अप्रैल तक लॉक डाउन रहेगा गुरुद्वारा साहिब

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में पूरे देश में संपूर्ण लॉक डाउन की 14 अप्रैल तक घोषणा की  जिसके चलते गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एवं एवं सभी गुरुद्वारे इसका सख्ती से पालन करेंगे ।
समाज एवं राष्ट्रीयहित को देखते हुए संपूर्ण देशवासियों को 21 दिन के लिए घरों से नहीं निकला, घर पर रहे, और सिर्फ घर पर रहे। अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजन ने कहा कि संगत घरों से बाहर निकलने में पूरी तरह पाबंदी रखें। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा ने कहा कि अगर संगत नहीं मानी तो कर्फ्यू लगने के पूरे आसार होंगे। गुरुद्वारा में पूर्ण हिदायतें बरती जा रही है। “जान है तो जहान है” सचिव सुरजीत सिंह ने कहा कि रामगिडया भवन में भी लॉक डाउन कर दिया गया है। मंजीत सिंह ने कहा कि समय आने पर गुरुद्वारा निर्धनों का सहयोग करेगा। गुरबक्श सिंह राजन ने कहा इसमें सरकार से ज्यादा लाभ अपना एवं अपने परिवार का है। स. चरणजीत सिंह, सतनाम सिंह ,गुलजार सिंह, राजेंद्र सिंह राजा आदि सभी ने लॉक डाउन का समर्थन किया। सभी गुरुद्वारों के प्रबंधक इस लॉक डाउन के लिए अपना फर्ज निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *