देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को पिछली पंक्तियों पर बिठाने के कारण भाजपा की आलोचना किए जाने पर पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेसियों से सवाल किया है कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नहीं है। उन्हें पहली पंक्ति पर जगह मिली है
शनिवार को जारी बयान में डॉ.भसीन ने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा गणतंत्र दिवस परेड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को छठी पंक्ति में स्थान मिलने पर भाजपा व भाजपा सरकार की आलोचना की जा रही है। यह काग्रेस नेताओं की गांधी परिवार के प्रति स्वामी भक्ति व मानसिक गुलामी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जो स्थान दिया गया वह प्रोटोकॉल व सुरक्षा कारणों से होगा। काग्रेस नेताओं को पार्टी में केवल गाधी परिवार ही दिखाई देता है।