देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय की ओर से क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला ओपन वर्ग में संध्या बिंद और पुरुष ओपन वर्ग में रविंद्र तिवारी ने प्रथम हासिल किया।
जिला खेल कार्यालय की ओर से सोमवार को एस्लेहॉल चौक से क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर मानसी जोशी ने हरी झंडी दिखाकर किया। बालिका अंडर-14 व महिला वेटरन वर्ग में दौड़ एस्लेहॉल चौक से शुरू होकर मधुबन चौक होते हुए वापस एस्लेहॉल चौक पर संपन्न हुई। बालक अंडर-14 व बालिका अंडर-17 वर्ग में दौड़ एस्लेहॉल चौक से आरटीओ तिराहे, बालक अंडर-17, महिला ओपन व पुरुष वेटरन वर्ग में दौड़ एस्लेहॉल चौक से एनआइवीएच और पुरुष ओपन वर्ग में दौड़ एस्लेहॉल चौक से मसूरी डायवर्जन होते हुए वापस एस्लेहॉल चौक पर संपन्न हुई। समापन पर मानसी जोशी व उनके कोच वीएस रौतेला ने सभी वर्गों में प्रथम चार स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगाईं के अलावा दिनेश असवाल, अनूप बिष्ट, दीपक रावत, नवनीत सेठी, बृजेंद्र पाल सिंह राणा, डीएम लखेड़ा, पीके जोशी, गुरफुल सिंह, सीबी थापा, केजेएस कलसी, प्रीतम बिंद आदि मौजूद थे।
ये रहे विजेता
बालक अंडर-14 : रोहन, गजेंद्र नेगी, आयुष राणा, कुंदन
बालिका अंडर-14 : जेसिका रावत, तनीषा भट्ट, दिशा बिष्ट, चांदनी बिष्ट
बालक अंडर-17 : मो. आमिर, अभिषेक, राम लामा, मनीष लखेड़ा
बालिका अंडर-17 : रेशमा पटेल, श्वेता बिंद, अमिता थापा, प्रिया
महिला ओपन : संध्या बिंद, रोजी पटेल, नेहा सैनी, रिंकी बिंद
पुरुष ओपन : रविंद्र तिवारी, प्रदीप चिकारा, सोमेश, शमशेर सिंह
महिला वेटरन : विजय चौधरी, वर्षा उनियाल, सुमन राणा, सीमा नेगी
पुरुष वेटरन : मुकेश राणा, जितेंद्र गुप्ता, गोविंद राणा, ललित जोशी