देहरादून। स्कूली बच्चों में क्रि केट के प्रति रूचि जगाने के लिए ऑल स्टार फाउंडेशन की ओर से 11 सितंबर को रेंजर्स ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। सचिव आनंद सिंह नेगी ने बताया कि क्रि केट प्रतियोगिता में अंडर-14, 16 व 18 आयु वर्ग के छात्रों को खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों में खेल प्रतिभा को जगाने और उन्हें आगे बढाने के लिए एक मंच प्रदान किया जा रहा है। जिससे स्कूली बच्चे क्रि केट में अपनी प्रतिभा दिखा सके। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों की टीमें प्रतिभाग कर रही है।