देहरादून । अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पाण्डेय ने अवगत कराया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2018 को 8 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। उन्होने बताया कि 19 नवम्बर 2017 को जनपद में आयोजित किये गये National Election Quiz 2017-18 के जिला स्तरीय राउन्ड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को 25 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला कार्यालय सभागार में में अपरान्ह 3 बजे पुरस्कृत किया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ग्लेशियर पब्लिक स्कूल के गुजरोवाली के केशव भट्ट, एवं द्वितीय स्थान अकांशा नेगी, आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर की राक्षी रावत, एस.जी.आर.आर पटेलनगर से जैनब परवीन, रा.बा.ई.का राजपुर रोड से अंजली राणा, तृतीय स्थान पर केक.वी.आई.एम.ए प्रेमनगर से वैष्णवी नौडयाल, डी.एस.बी इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश से अनुष्का बधाणी तथा सुरभि सकलानी को पुरस्कृत किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सम्बन्धित स्कूल के प्रधानाचार्यों से पुरस्कृत होने वाले छात्र/छात्राओं को निर्धारित तिथि, स्थान व समय पर सम्बन्धित विद्यालय के अध्यापक या उसके अभिभावक के साथ उपस्थित होने हेतु अवगत कराने का अनुरोध किया ।