गोपेश्वर। वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद चमोली की समस्त क्षेत्र पंचायतों की बैठकों का रोस्टर जारी कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार क्षेत्र पंचायतों की बैठकों का आयोजन सुनिश्चित करने को कहा है, यदि निर्धारित तिथि को अपरिहार्य कारणों से किसी अवकाश की घोषणा हो तो बैठक अगले दिन आहूत की जाएगी। उन्होंने निर्धारित रोस्टर की जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल माह में 19 को क्षेत्र पंचायत थराली, 22 को नारायणबगड़ , 25 को कर्णप्रयाग में बैठक होगी। मई माह में 10 को जोशीमठ, 18 को गैरसैंण और 30 को घाट में बैठक आयोजित की जाएगी। जून माह में 7 को दशोली, 14 को पोखरी, 29 को देवाल में बैठक होगी। 6 जुलाई को थराली, 14 जुलाई को नारायणबगड़, 27 जुलाई को कर्णप्रयाग में बैठक होगी। 8 अगस्त को जोशीमठ, 17 अगस्त को गैरसैंण तथा 29 अगस्त को घाट में बैठक होगी। इसी तरह 6 सितम्बर को दशोली, 14 सितम्बर को पोखरी तथा 28 सिमम्बर को देवाल में बैठक होगी। अक्टूबर माह में 10 अक्टूर को थराली, 17 अक्टूबर को नारायणबगड़, 26 अक्टूवर को कर्णप्रयाग में बैठक होगी। नवम्बर माह में 10 नवम्बर को जोशीमठ, 15 नवम्बर को गैरसैंण, 28 नवम्बर को घाट में बैठक होगी।दिसम्बर माह में 7 दिसम्बर को दशोली, 18 दिसम्बर को पोखरी, 28 दिसम्बर को देवाल में बैठक होगी। इसी तरह 9 जनवरी 2019 को थराली, 17 जनवरी को नारायणबगड़, 24 जनवरी को कर्णप्रयाग में बैठक होगी। 7 फरवरी को जोशीमठ, 13 फरवरी को गैरसैंण, 27 फरवरी को घाट में बैठक होगी। मार्च माह में 8 मार्च को दशोली, 15 मार्च को पोखरी, 25 मार्च को देवाल में क्षेत्र पंचायत की बैठक होनी निर्धारित है।