नई दिल्ली। लोकप्रिय टीवी शो ‘नागिन 3’ फेम अभिनेत्री करिश्मा तन्ना स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 10 का हिस्सा हो सकती हैं। इस बार केकेके के 10 वें सीजन की शूटिंग बुल्गारिया में होगी।
कलर्स टीवी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ जल्द ही अपने 10 वें सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर सकता है। मीडिया में चल रही खबरों पर यदि विश्वास किया जाए तो खूबसूरत अभिनेत्री करिश्मा तन्ना भी इस सीजन का हिस्सा हो सकती हैं। बताया जाता है कि इस सीजन में पार्ट लेने के लिए करिश्मा तन्ना से संपर्क किया गया है। करिश्मा को हाल ही में लोकप्रिय टीवी शो ‘नागिन 3’ और ‘कयामत की रात’ में देखा गया था. हालांकि अभी तक करिश्मा ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। कभी न हार मानने वाले रवैये के लिए करिश्मा जानी जाती हैं, अगर वो इस शो का हिस्सा बनती हैं तो मजबूत दावेदार होंगी।