देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को देर सांय मुख्यमंत्री आवास में राज्य कर्मचारियों के खत्म किए गए भत्तों के संबंध में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूङी एवं सचिव वित्त श्री अमित नेगी के साथ विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि खत्म किए गए भत्तों में से कुछ पर पुनः विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य कर्मचारियों के खत्म किए गए भत्तों के संबंध में पुनः समीक्षा किये जाने पर कर्मचारियों के हितों का यथासम्भव ध्यान रखा जाए।