देहरादून। खनन माफियाओं को लेकर पीएम मोदी के दिये गये बयान ने उत्तराखंड कांग्रेस को मुद्दा दे दिया है। इस मामलें पर कांग्रेस ने भाजपा नेताओं से जवाब मांगा कि एक काबिना मंत्री द्वारा खनन माफियाओं को लेकर थाने में हमला करना किसके शासनकाल में खनन माफियाओं को बढ़ावा मिलने की ओर इशारा कर रहा है।
विदित हो कि लोकसभा चुनाव की चल रही कवायद के बीच में गत दिनो खनन माफियाओं को लेकर उत्तराखंड सरकार के एक काबीना मंत्री द्वारा थाने में न केवल जमकर हंगामा किया था, अपितु वहां मारपीट तक की गयी थी। इस मामलें को लेकर कांग्रेस BJP को घेरने का प्रयास कर रही थी, इसी बीच गत दिवस रूद्रपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने सम्बोधन में खनन माफिया का जिक्र कर कांग्रेस के भाजपा को घेरने की कोशिशों को धार दे दी है। इस मामलें पर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भाजपा नेताओं को इस बात का जवाब देना चाहिए कि एक काबिना मंत्री द्वारा जिस तरह से खनन कार्यों में लिप्त लोगों को साथ में लेकर एक थाने में हंगामा व मारपीट की गयी, उसके बाद प्रदेश के अंदर खनन माफियाओं को बढ़ावा किसके शासनकाल में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भायपूर्ण है कि जिस व्यक्ति के द्वारा संविधान की शपथ ली हो, उसके द्वारा इस तरह के कृत्य को मूर्तरूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पिछले दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान इस तरह के मामले कई बार सामने आ चुके है।
कांग्रेस ने तय किया पत्रकारो से बातचीत का समय
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के अंतर्गत पत्रकारों को स्टार प्रचारको व प्रत्याशियों के कार्यक्रमों सहित तमाम राजनीतिक पहलूओं पर अपना पक्ष रखने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने पत्रकारो से बातचीत का समय तय कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि दिन में दो बार पत्रकारों से वार्ता का समय तय किया गया है, जिसके तहत दोपहर 12 बजे व 3.30 बजे उनके अलावा कांग्रेस प्रवक्ताओं द्वारा कांग्रेस के स्टार प्रचारको व प्रत्याशियों के कार्यक्रमो सहित तमाम राजनीतिक पहलुओं को रखा जाएगा।