देहरादून। नदी में खनन के दौरान निकली ऐसी चीजों ने देखने वालों की आंखे खुली की खुली रख दी। खुदाई में निकली चीजों को देखकर लोग हैरान रह गए। इस बाबत पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। फिलहाल क्षेत्र में इन चीजों को लेकर खासी चर्चा है।
उत्तराखंड केे बाजपुर में नदी में खनन के दौरान ऐसी चीज निकली, जिसने देखने वालों की आंखें खुली की खुली करके रख दी। खुदाई के दौरान जो कुछ निकला, उसको देखकर लोग हैरान रह गए। बताया जाता है कि गांव गोबरा में शुक्रवार शाम को खुदान करते समय बड़े-बड़े पत्थर निकले, जिसको देखकर मजदूर दंग रह गये। इसके बाद जब और खुदाई की गई तो वहां ऐसी चीजें निकली, जिसको देख किसी को अपनी आंखो पर यकीन नहीं हुआ। बताया जाता है कि शनिवार दोपहर को जब खुदाई की गई तो एक बड़ी मूर्ति नजर आयी। खुदान कर मजदूरों ने करीब चार साधारण मूर्तियां और करीब एक दर्जन तराशी हुई मूर्तियां निकालीं।
खबर मिलने पर आसपास के लोग भी वहां पहुंचे। देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई। खुदाई के दौरान जो कुछ निकला, उसको देखकर लोग हैरान रह गए। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच-पड़ताल की। एसडीएम ने इसकी सूचना तुरंत पुरातत्व विभाग को दी। दो.तीन दिन में पुरातत्व विभाग के अफसर वहां जांच करने पहुंचेंगे। तब तक मूर्तियों की सुरक्षा में वहां पुलिस तैनात रहेगी। फिलहाल क्षेत्र में इन चीजों को लेकर खासी चर्चा है।